रायपुर – मंदिर हसौद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरिया ( जरौद ) में बीते 30 जनवरी को 25 वर्षीय शराब कोचिया विश्वजीत जोशी 150 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ थाना अमला द्वारा पकड़ा गया। शराब की मात्रा 5 लीटर से अधिक होने के कारण उसे आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालयीन आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में थाना अमला द्वारा शराब तस्करी व अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सहायक उप निरीक्षक छक्कन लाल साहू के साथ पैट्रोलिंग में निकले आरक्षक दिनेश झा व निहाली राम साहू के टीम को अपराह्न समय मुखबिर से आरोपी द्वारा अपने घर बाड़ी के पैरावट में शराब छिपाकर रखने की सूचना मिली । तलाशी पर 2 सफेद रंग के बोरी में शराब रखे मिला । शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था ।