Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व देखने पहुंच रहे विदेशी, 20 पर्यटकों...

गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व देखने पहुंच रहे विदेशी, 20 पर्यटकों ने लिया भाग

30
0
गरियाबंद – पिछले कुछ समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पर्यटन में काफी तेजी आई है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग लगातार पहुंच रहे हैं। टाइगर रिजर्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को कई प्रयासों के बाद जिले की खूबसूरती देखने के लिए विदेशी पर्यटक पहुंचें।
अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित की गई ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया। जिसमें चार इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।
Foreigners coming to see Udanti Sitanadi Tiger Reserve in Gariaband
यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया था जो अपनी प्राकृतिक सुंदरत के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों, जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधा, आदिवासी जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।