अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित की गई ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया। जिसमें चार इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।
यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया था जो अपनी प्राकृतिक सुंदरत के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों, जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधा, आदिवासी जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।