महासमुंद जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 53 पर चलती इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई. देखते ही देखते 60 लाख रुपये कीमत की कार जलकर खाक हो गई. किसी तरह से कार सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलेक्ट्रिक विहिकल की सिक्योरिटी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं.
महासमुंद – जिले के बसना नेशनल हाइवे 53 पर शनिवार की शाम एक इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई। इलेक्ट्रिक कार चलते-चलते पहले बंद हो गई थी। बंद हो जाने के फिर से स्टार्ट करने के दौरान कार में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया। गनिमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, जिले के बसना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 53 का है। रायपुर निवासी सौरभ राठौर अपने तीन दोस्तों के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार (ईवी) से सरसीवां की ओर जा रहे थे। इस बीच सड़क पर उनकी कार बंद पड़ गई। सौरभ ने कार को फिर से स्टार्ट किया तो बाएं टायर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग लगता देख सभी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
रायपुर से सरसीवा जा रहे थे 4 दोस्त
रायपुर के रहने वाले सौरभ राठौर अपने तीन दोस्तों के साथ रायपुर से सरसीवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंर्तगत जगदीशपुर के पास कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किन वजहों से लगी है.
आग इतनी भयानक लगी थी कि पूरी वाहन जल कर खाक हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने आग को बुझाया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।