रेस्क्यू टीम के विशेषज्ञ शत्रुघ्न कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को बर्न्ट आउल कहा जाता है. भारत में उल्लू बहुत आम हैं।
कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा में तिवरता में रहने वाले गोगपा नेता के घर की बाड़ी में एक अजीबोगरीब जीव जा पहुंचा। जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले तो लोग जीव को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उसकी पहचान सफेद उल्लू के रूप में की। वह दिन के उजाले में उड़ नही पा रहा था। उसकी देखरेख में ग्रामीण पूरे दिन जुटे रहे।
एक घर से मिले दुर्लभ पक्षी के चार बच्चेसीवान
जिले के गुठनी थाने के विसवार गांव निवासी मनन सिंह के घर से एक दुर्लभ पक्षी के चार बच्चे मिले हैं. लोग उन्हें देखने आ रहे हैं. इस सफेद उल्लू के पंख मुलायम लेकिन कांटेदार होते हैं।
गांव के बुजुर्ग भी इसे दुर्लभ पक्षी मानते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खलिहान उल्लुओं का जोड़ा सर्दियों के मौसम में ठंडे क्षेत्रों से आया होगा और प्रजनन के मौसम के दौरान यहां अपने अंडे दिए होंगे।
आवाज बंद कमरे से आ रही थी, घर वालों को लगा कि यह सांप है.
मामन सिंह का कहना है कि आवाज बंद कमरे से आ रही है. आवाज किसी बड़े साँप जैसी लग रही थी। इस संबंध में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने जैसे ही बंद कमरे का दरवाजा खोला तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। वहाँ चार दुर्लभ पक्षी के बच्चे थे जो साँप के बजाय उल्लू की तरह दिखते थे। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. हालांकि अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है.