श्री शिवमहापुराण कथा एंव ज्ञानयज्ञ सप्ताह में भारी श्रद्धालुओं की भींड
शेख हसन गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर के शांतिनगर में श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जा रहा है, कथावाचक आचार्य पंडित नंदकिशोर चौबे महाराज द्वारा शिवमहापुराण में गुणनिधि की कथा, नारद अभिमान, सति चरित्र, सति देह त्याग, पार्वती जन्म, शिव पार्वती विवाह, शिव पार्वती विहार, श्री कार्तिक एंव श्री गणेश जन्म, त्रिपुरासुर की कथा, पशुपति वत्र, वृंदा जलंधर प्रसंग का कथा का वाचन किया गया है, इस दौरान कथावाचक आचार्य नंदकिशोर चौबे ने कहा कि हम सब पर भगवान शिव की कृपा है तभी हम यहा कथा में बैठे है शिवकृपा आती है, तब हमें जीवन में कोई न कोई सुख प्राप्त होता है, शिव की कृपा उदारता आप और हम पर हुई है उन्होने आगे कहा कि कथा में आओं तो अपनी राजसत्ता, धन, वैभव, ऐश्वर्य एंव विलासिता छोड़कर आये और चित लगाकर शिवपुराण श्रवण करे इससे निश्चित रूप से भगवान शिव प्रसन्न होगें, भगवान शिव को सिर्फ आपका निर्मल मन चाहिए धन, वैभव, सम्पत्ति उससे कोई मतलब नही है ।
आचार्य पंडित नंदकिशोर चौबे ने कहा कि भगवान को मानना है तो सच्चे दिल से मानों उन्होने बताया कि माता शबरी ने भगवान राम की प्रतिक्षा के लिए कंकड़ और पत्थर उठाकर रास्तों को साफ किया उसे कोई मंत्र नही आता था बस केवल भगवान राम का इंतजार करते थे, शबरी का दिल साफ था तो उनको भगवान के दर्शन हो गये वैसे ही सभी भक्तों का दिल साफ होना चाहिए भगवान जरूर मिलेगा।
श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह में श्रद्धालुओं की भारी भींड लग रही है, दुर दुर गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है, वही श्रद्धालुओं के लिए भी प्रसाद की व्यवस्था किया गया है, इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय बजरंगदल के अध्यक्ष ईशु शर्मा, सरस्वती ठाकुर, मोहनी शर्मा, तारणी वर्मा, दिनेश शर्मा, यशवंत शर्मा, मुकेश ठाकुर, नुपुर राजपुत, विशाल ठाकुर, शालूरानी ठाकुर, अजय बघेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव, नंदू साहू, तीवकुमार सोनी, हर्ष अवस्थी, बालाराम साहू, मनीष विश्वकर्मा, आकाश मिश्रा, दीपक साहू, लोकेश यादव, सोतन सेन, चुम्मन कश्यप, टेमन यादव, चैतन साहू, हेमलता साहू , सरिता ठाकुर, सुखराम यादव, कुनाल ठाकुर, महेन्द्र सिन्हा, खेत्रो कश्यप, मदन सेन, योगेन्द्र सिन्हा एंव बडी संख्या में क्षेत्रभर से महिला पुरूष व श्रद्धालु पहुंच रहे है।