राजनांदगांव – अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभागमन पर दिग्विजय स्टेडियम में लाखों दीप जलाकर उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम ने USA बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है. बता दें कि स्टेडियम में संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार समिति की ओर से 5 लाख 25 हजार दीप जलाए गए थे. जहां दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम, धनुष, त्रिशुल, तीर, डमरू, ओम, स्वास्तिक, गदा, भारत का नक्शा, मोर, दिया जैसी विभिन्न आकृतियां बनाई गई थी.
इस कार्यक्रम ने USA बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि स्टेडियम में संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार समिति की ओर से 5 लाख 25 हजार दीप जलाए गए थे। जहां दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम, धनुष, त्रिशुल, तीर, डमरू, ओम, स्वास्तिक, गदा, भारत का नक्शा, मोर, दिया जैसी विभिन्न आकृतियां बनाई गई थी।
दिग्विजय स्टेडियम में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लगभग 5 लाख 25 हजार से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए. वहीं संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार समिति की ओर से मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक और शहर में लाखों दीए जलाए गए. शहर में लगभग 5 लाख दिए जलाने के लिए समिति एवं संस्कार ठाकुर के माध्यम से जिले का नाम यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया है.