रायपुर – बीते शुक्रवार से लेकर शनिवार के दरम्यान मंदिर हसौद थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर 4 शराब कोचियों को शराब सहित रंगे हाथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है । इन सभी के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने के कारण इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा आहूत बैठक में नशा के खिलाफ अभियान के आदेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के अगुवाई में सक्रिय थाना अमला ने सक्रिय मुखबिरों की सूचना पर इन्हें धर दबोचने में सफलता हासिल की है । अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एकजुट संडी के ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ए एस आई चंद्रहास वर्मा ने आरक्षकद्वय दिनेश झा व निहाली साहू के साथ जा अपने घर के सामने बोरी में शराब रख बिक्री करते 40 वर्षीय सीताराम सारंग को 33 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचा । साथ ही इससे शराब बिक्री की रकम भी जप्त की । दूसरे मामले में मंदिर हसौद देशी शराब भट्ठी के आगे निषाद किराना दूकान के सामने एक्टिवा में शराब रख एक युवा के खड़ा होने की सूचना पर उपनिरीक्षक गोकुल साहू के साथ पहुंचे आरक्षक दिनेश झा व मोहित रावते की टीम ने एक्टिवा सी जी 04 – एन यू – 2735 में 60 पौव्वा शराब रखे 22 वर्षीय रायपुर टिकरापारा निवासी दीपक कुमार चौहान को पकड़ा । ग्राम पलौद में पानी टंकी के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ए एस आई शंकर वर्मा के साथ गये प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा व आरक्षक तुलसी नेताम की टीम ने बबलू उर्फ प्रेमनारायण भारती को 32 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की । चौथे मामले में एक एस आई छक्कन लाल साहू के साथ गये आरक्षक दिनेश झा , राकेश साहू व राकेश हिरवानी की टीम ने सी आर पी एफ कैंप के आगे तुलसी – बाराडेरा मोड़ पर सेरीखेडी निवासी 20 वर्षीय रूपेश गायकवाड़ को एक्टिवा सी जी 04 – एन सी 2214 में प्लास्टिक बोरी में 45 पौव्वा शराब रखे धर दबोचने में सफलता हासिल की । दोनों एक्टिवा को भी जप्त कर लिया गया है ।