पूर्व उपप्रधानमंत्री और सीनियर BJP लीडर लालकृष्ण आडवाणी की राम मंदिर पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि राम अयोध्या में मंदिर अवश्य बना था।
नई दिल्ली – पूर्व उपप्रधानमंत्री और सीनियर BJP लीडर लालकृष्ण आडवाणी की राम मंदिर पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि राम अयोध्या में मंदिर अवश्य बना था। राम मंदिर का बनना नियति ने तय किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे तो वह पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रथयात्रा से जनसैलाब जुड़ा था। उन्होंने कहा कि कई अनुभवों ने जीवन को प्रभावित किया है। राम मंदिर का स्वप्न बहुतों ने देखा था। कई लोग जबरन आस्था को छिपा रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा से लोगों की इच्छी पूरी होगी। आडवाणी ने कहा कि मैं अटल जी की कमी महसूस कर रहा हूं।
अयोध्या जाएंगी LK आडवाणी
राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और राम मंदिर “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह का न्योता दिया। आलोक कुमार का कहना है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को सभी जरूरी मेकिकल सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
वहीं, अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से नेपाल सीमा पर अतिरिक्त सतकर्ता बरती जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हर आने-जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है, इसके साथ ही पुलिस और एसएसबी जवान ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहे हैं।