Home देश अटल सेतु पर दो घंटे का सफर 20 मिनट में, लेकिन जानें...

अटल सेतु पर दो घंटे का सफर 20 मिनट में, लेकिन जानें कितना लगेगा टोल?

9
0

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सबसे बड़े सागर सेतु का उद्घाटन कर दिया. इसका नाम शिवड़ी-न्हावा शेवा अटल सेतु रखा गया है. यह 21.8 किलोमीटर का यह मार्ग देश का सबसे लंबा समुद्री मार्ग बन गया है. इसमें 6 लेन बने हैं. इस पुल के बन जाने से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी सिर्फ 15 से 20 मिनट में सिमट गई है. पहले यह दूरी तय करने में दो घंटे का समय लगता था.

शिवड़ी से न्हावा शेवा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक बन जाने से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई जाने वालों के लिए काफी सुविधाजनक हो गया है. हालांकि इस अटल सेतु पर यात्रियों से भारी भरकम टोल शुल्क भी वसूला जायेगा.

कितना वसूला जाएगा टोल

इस समुद्री पुल पर कार से सफर करने पर एक बार में 250 रुपये लिये जाएंगे जबकि कार से ही वापसी यात्रा के लिए 375 रुपये का टोल वसूला जाएगा. वहीं मासिक और रोजाना पास दरें क्रमशः 12,500 रुपये और 625 रुपये होगी. हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) और मिनी बसों का टोल एक बार यात्रा के लिए 400 रुपये है जबकि वापसी यात्रा के लिए 600 रू. दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 1000 रु. और 20,000 रु. टोल रेट होगा.

इसी तरह बसों और दो-एक्सल ट्रकों के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 830 रुपये और वापसी यात्रा के लिए 1,245 रुपये होंगे. दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 2,075 रुपये और 41,500 रु. टोल लगेगा.

भारी वाहनों का टोल

मल्टी एक्सल वाहनों (एमएवी -3 एक्सल) के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए 905 रु. और वापसी यात्रा के लिए 1,360 रुपये होंगे. दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 2,265 रुपये और 45,250 रु. रेट होगा. एमएवी (4 से 6 एक्सल) के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए 1,300 रु. वापसी यात्रा के लिए 1,950 रु. और दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 3,250 रुपये और 65,000 रु. टोल लगेगा.

बड़े आकार के वाहन के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 1,580 रु. और वापसी यात्रा के लिए 2,370 रुपये होगा और दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 3,950 रुपये। और 79,000 रु. टोल वसूला जाएगा.