रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार अब बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री के साथ ही 25 मरीजों में यही वायरस मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है।
जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को 4714 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 18 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं 17 मरीज स्वस्थ्य हुए है। राहत की बात ये है कि कल प्रदेश में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के 112 एक्टिव मरीज हैं। सबसे अधिक मरीज रायपुर में मिले हैं। यहां 44 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 18 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक चार-चार मरीज सुकमा व रायगढ़ में मिले हैं। बस्तर व बालोद में 3-3, दुर्ग, बेमेतरा, कांकेर और बलौदाबाजार में एक-एक संक्रमित मिला है।