अंबिकापुर – भाजपा के अंबिकापुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारवार्ता के लिए आए पत्रकारों में से एक पत्रकार के साथ भाजपा नेता द्वारा मारपीट की घटना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा उजागर हो रहा है,राजेश दुबे ने कहा कि पत्रकार, देश के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं,पत्रकार भय,अर्थ की परवाह किए बगैर आमजनता की आवाज बनते हैं । मुख्यमंत्री की सभा में जहां सर्वोच्च सुरक्षा की व्यवस्था होती है,और मुख्यमंत्री के मौजूदगी में यदि वहां भी पत्रकार असुरक्षित हो जाएं उनपर सत्ता पक्ष ही हमला कर दे तो इससे दुर्भाग्यजनक स्थिति हो ही नहीं सकती ऐसे में आमजनता सुरक्षित कैसे महसूस कर सकती है।
राजेश दुबे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के सभा में काला स्वेटर,कला जैकेट काला कपड़ा पहने लोगों को सभा में शामिल नहीं करने का तुगलकी फरमान के फलस्वरूप काला कपड़ा पहने कार्यकर्ताओं को कपड़ा उतारने अथवा वापस लौटने को मजबूर किया गया,यही भाजपा का असली चरित्र है।