नई दिल्ली – दिल्ली-NCR समेत कई अन्य देशों में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं. भारत में दिल्ली-NCR के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप उत्तर भारत के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है. भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र में रहा है. उज्बेकिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे हैं. पिछले हफ्ते भी भारत के पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भारत में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में झटके महसूस किए गए. झटके इतना तेज था कि लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए. देश के कम से कम 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और खैबर पख्तूनख्वा में देर तक आए झटकों से लोग डर गए. झटकों की वजह से बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए. लेकिन यहां पर अब तक किसी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पाकिस्तान में भी लगे तेज झटके
पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और खैबर पख्तूनख्वा में देर तक आए झटकों से लोग डर गए. झटकों की वजह से बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए. लेकिन यहां पर अब तक किसी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया. मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था. 6.0 तीव्रता का तेज भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:20 बजे हिंदू कुश क्षेत्र में रहा था.पिछले साल अक्टूबर के बाद से अफगानिस्तान में 2 बार 6 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं.
पिछले हफ्ते भारत-अफगानिस्तान में भी आए थे झटके
इससे पहले अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते 2 जनवरी की रात थोड़ी देर में भूकंप के 2 बड़े झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यहां के फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में भूकंप आया थे जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई. करीब आधे घंटे बाद एक बार फिर भूकंप के झटके लगे. यह भूकंप अफगानिस्तान के 100 किमी पूर्व में आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 रही.
इसी दिन भारत के पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके लगे थे. बंगाल के अलीपुरद्वार में भी झटके महसूस किए गए. यहां इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 आंकी गई. मणिपुर के 26 किमी दक्षिण-पश्चिम उखरूल में भी 3.0 तीव्रता में भूकंप आया था.