Home देश श्रीराम और राम मंदिर की तस्वीर – मंदिर उद्घाटन के लिए बन...

श्रीराम और राम मंदिर की तस्वीर – मंदिर उद्घाटन के लिए बन रही खास साड़ियां

25
0

नई दिल्ली – गुजरात के सूरत में बनने वाला कपड़ा दुनियाभर में मशहूर है, खासतौर पर साड़ियां. अब जबकि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है तो सूरत भी इसमें अनोखे तरीके से भागीदारी करने को तैयार है. यहां राम मंदिर और श्री राम की तस्वीर वाली खूबसूरत साड़ियां बन रही हैं. ऐसी साड़ियां तैयार करके सूरत समेत देश के सभी राम मंदिरों में भगवान राम के साथ विराजमान माता जानकी के लिए साड़ियां निशुल्क भेजी जाएंगी.

देश के लोगों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। देश में रह तरफ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अथाह का माहौल है। देश भर में भक्त अलग-अलग तरीकों से अपनी भक्ति दिखा रहे हैं और जश्न की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कपड़ा उद्योग के लिए मशहूर सूरत भी तैयारियों में पीछे नहीं है।

सूरत में साड़ियों पर प्रिंट की जा रही राम मंदिर की तस्वीरें

सूरत में कपड़ा व्यवसाई राम मंदिर प्रिंट की साड़ियां तैयार कर रहे हैं। इन साड़ियों का रंग भगवा है और इन पर राम मंदिर की तस्वीर प्रिंट हैं। सदियों पर राम मंदिर की प्रिंटिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।