Home छत्तीसगढ़ 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, शासकीय अवकाश घोषित करने...

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए सीएम को सौंपा ज्ञापन

35
0

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रथम नगर आगमन पर सर्व हिन्दू समाज बस्तर के द्वारा अनुपमा चौक में स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या धाम में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम जी के बालरूप की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दिनांक- 22 जनवरी  सोमवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

सर्व हिन्दू समाज बस्तर के सचिव एल. ईश्वर राव ने बताया कि आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम सम्वत 2080, दिन- सोमवार, दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के बाल रूप की नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के भूतल गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक ग्राम नगर के मंदिरों में भी पूजन, उत्सव महोत्सव मनाया जाएगा।

चूंकि यह कार्यक्रम सोमवार शासकीय कार्यदिवस होने के कारण शासकीय कर्मचारी एवं स्कूल, कॉलेज के बच्चे वंचित होंगे। सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपा कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिनांक 22 जनवरी सोमवार को शासकीय अवकाश घोषित किये जाने अनुरोध किया है।