छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे के अंदर 31 नए मरीजों के मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत पहुंच गई है.
रायपुर – छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना (Corona) की बढ़ रही रफ्तार से एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है. अब तक रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें.
इस जिले में मिले इतने मरीज
नए साल के जश्न के बीच एक बार फिर हुई कोरोना की दस्तक ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत पहुंच गई है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 14 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक 22 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. रायपुर में 10, बलौदाबाजार में 2, बालोद, धमतरी ,जांजगीर, सूरजपुर और बस्तर में 1-1 नए मरीज़ मिले हैं. रायगढ़ जिले में सबसे ज़्यादा 22 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जबकि राजधानी रायपुर में 15 और दुर्ग में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. दरअसल, 31 दिसंबर और एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाएगा. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बन गया है.
भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महामारी नियंत्रक डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है नया साल शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए और सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना चाहिए, ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.