गरियाबंद – गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है और यहां 15 वर्षो बाद कांग्रेस के विधायक चुने गये जनक ध्रुव को एक माह बाद भी सरकारी आवास नही मिलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जनक ध्रुव से क्षेत्र की जनता प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर तथा मिलने पहुंच रहे है, जगह के अभाव में विधायक को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठजनों एंव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, गरियाबंद जिला के कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले से मांग किया है कि विधायक जनक ध्रुव को सरकारी आवास तहसील मुख्यालय मैनपुर एंव देवभोग में तत्काल उपलब्ध कराई जाये क्योंकि यह विधायक की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि जल्द सरकारी आवास उपलब्ध नही कराये जाने पर टेंट लगाकर विधायक जनक ध्रुव ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।
ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी लंबा और चौड़ा है लगभग 180 किलोमीटर के क्षेत्रफल में यह विधानसभा बसा हुआ है जिसके अंदर सैकड़ों ग्राम आते है, तथा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां अनेक नक्सली घटनाए पूर्व में देखने को मिला है, तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम नाहनबिरी में विधायक जनक ध्रुव का निवास है जहां उनके मकान में जगह की कमी है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर दुर से आने वाले ग्रामीणों को मैनपुर से नाहनबिरी तक आने जाने में परेशानी होती है, जिसके चलते मैनपुर नगर के भीतर एक सरकारी आवास एंव देवभोग में एक सरकारी आवास विधायक जनक ध्रुव को तत्काल उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है, जिससे उनसे मिलने आने वाले क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न हो मैनपुर तहसील मुख्यालय के भीतर कई सरकारी आवास वर्तमान में खाली भी है और विधायक की सुरक्षा को देखते हुए तथा उनसे मिलने आने वाले जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मैनपुर और देवभोग में सरकारी आवास विधायक को आबंटित किये जाने की जरूरत है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, सेवादल अध्यक्ष अशोक दुबे, डोमार साहू, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज मेमन, जाकिर रजा, रामसिंह नागेश, थानु पटेल, भानू सिन्हा, नेयाल नेताम, पिलेश्वर सोरी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, हरचन्द्र ध्रुव, दुलेश्वरी नागेश, टीकम कपील, सहित क्षेत्र के लोगो ने मैनपुर तहसील मुख्यालय एंव देवभोग मुख्यालय में विधायक जनक ध्रुव को सरकारी आवास व सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।