खंडवा – एमपी के खंडवा में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आग में झुलसी एक महिला की तीसरे दिन मौत हो गई थी। अब चौथे दिन रविवार को बेटे ने भी दम तोड़ा दिया है। इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था। दोनों मृतक आरोपी राजेश की पत्नी व बेटा है। बताया जा रहा है, कि घटना वाले दिन गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों के बीच दोनों मां-बेटे 90% तक झुलस चुके थे। दोनों की हालत बहुत गंभीर थी, इलाज के दौरान मां-बेटे वेंटिलेटर पर ही थे।
बताया गया कि ज्यादा झुलसने की वजह दोनों मां-बेटे का घर के अंदर ही थे। दोनों खुद को बचा पाते उसके पहले वे आग की लपटों में घिरा गए। जब उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने तत्काल इंदौर भी रेफर कर दिया। इंदौर में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष हो रहा था। लेकिन मां माधुरी और 22 वर्षीय बेटा दीपक जिंदगी से हार गए। इस गैसकांड ने अब तक दो मौते हो चुकी है ।