कानपुर – एलपीएस कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हार्ट अस्पताल है जहां के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज कुमार ने एक किट बनाई है जिसमें अचानक हार्ट अटैक और फेलियर के मामले बीते दो साल में बहुत चिंताजनक तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में कानपुर के एक कार्डियोलॉजिस्ट ने एक इमरजेंसी किट तैयार की हैजिसकी कीमत मात्र 7 रुपये है। इस किट में रखी दवाएं तत्काल देने से किसी आपात स्थिति में जान बचाई जा सकती है।
कानपुर का एलपीएस कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हार्ट अस्पताल है जहां के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज कुमार ने एक किट बनाई है जिसमें तीन टैबलेट हैं – एकोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट और रोसुवैस 20 है । डॉ नीरज कुमार के मुताबिक इस किट का नाम “राम” रखा है ताकि लोगों को इसका नाम याद रहे। उन्होंने बताया कि इन टैबलेट को तत्काल देने से मरीज की जान बचाई जा सकती है।
एकोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट और रोसुवैस 20