Home छत्तीसगढ़ कोविड संक्रमण (जेएन-1) की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य...

कोविड संक्रमण (जेएन-1) की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया मॉकड्रिल

19
0

कांकेर – भारत के समस्त राज्यों में नए कोरोना वायरस (जेएन-1) के फैलाव होने के कारण आगामी नव वर्ष एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में गत दिवस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

डॉ. खरे ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन, आईसोलेशन बेड, आक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, वेन्टीलेटर युक्त बेड की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता का आंकलन किया गया। साथ ही वेन्टीलेटर प्रबंधन प्रोटोकाल का पालन, मेडिकल आक्सीजन का उपयोग एवं पीएसए संयत्रों के संचालन इत्यादि का आंकलन कर उन्हें सुदृढ़ किया गया।

जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड जांच कीट, पीपीई कीट, मास्क एवं दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वर्तमान में जिले में कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु कोविड अस्पताल ईमलीपारा कांकेर में 36 बेड एवं 08 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 05-05 ऑक्सीजन बेड युक्त के साथ आईसोलेशन वार्ड भी स्थापित किए गए हैं।