Home देश राम भक्तों के लिए IRCTC का खास पैकेज- अयोध्या से रामेश्वर तक...

राम भक्तों के लिए IRCTC का खास पैकेज- अयोध्या से रामेश्वर तक सस्ते में करें ट्रेन का सफर, जानें डीटेल्स

49
0
अगर आप मार्च के अंत में तीर्थ यात्रा पर जाने का कोई प्लान बना रहे हैं तो रामायण एक्सप्रेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. IRCTC यात्रियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.

नई दिल्ली – अगर आप मार्च के अंत में तीर्थ यात्रा पर जाने का कोई प्लान बना रहे हैं तो रामायण एक्सप्रेस  आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. IRCTC यात्रियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप भगवान राम से जुड़े सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत आप 28 मार्च से यात्रा कर सकते हैं. ये पैकेज 16 रात और 17 दिनों का होगा. आइए आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल बताते हैं-

ट्रेन मिलने का स्थान
ये ट्रेन आपको DELHI SAFDARJANG रेलवे स्टेशन पर दोपहर में 15:30 बजे मिलेगी.

स्लीपर और एसी
इस पैकेज में आप स्लीपर और थर्ड एसी दोनों में से किसी भी क्लास में यात्रा कर सकते हैं-

एसीकोच का किराया
थर्ड एसी कोच के लिए आपको प्रति व्यक्ति 26,775 रुपए देने होंगे.

स्लीपर क्लास के लिए किराया
इसके अलावा स्लीपर क्लास के लिए आपको 16,065 रुपए खर्च करने होंगे.

कहां-कहां की करेंगे यात्रा
इस पैकेज में आपको अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कान्चीपुरम और रामेश्वर की सैर कराई जाएगी.

बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट
दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ