Home छत्तीसगढ़ सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री साय ने 11,76,815 किसानों को बकाया बोनस...

सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री साय ने 11,76,815 किसानों को बकाया बोनस राशि का किया वितरण

38
0
 किसानों को धान की बोनस का वितरण, एक और संकल्प पूरा

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। इस दौरान बालोद जिले के तमोरा ग्राम के किसान  बिसेसर राम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज मुझे 89 हजार 640 रुपए धान बोनस मिला। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

आपकी सरकार की योजना बहुत अच्छी है। हमने कभी नहीं सोचा था कि बोनस मिलेगा, लेकिन आज बहुत खुशी हो रही है।महासमुंद जिले के किसान रामपाल ने बताया कि 23 हजार 280 रुपए का बोनस मिला। मुख्यमंत्री ने कहा आपने खाता चेक कर लिया, किसान ने हां- कहकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

ये दिग्गज हैं उपस्थित
जिसमें अरूण साव और विजय शर्मा समेत मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, विधायक अभनपुर इन्द्र कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू, आरंग विधायक खुसवंत साहेब, रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक धरसींवा अनुज शर्मा एवं जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा विशिष्ट अतिथि शामिल हैं।