रायपुर – विष्णुदेव सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन से चार दिनों के भीतर मंत्रियों को विभाग सौंपे जा सकते हैं। आला अधिकारियों के साथ समर्थक व जनता भी मंत्रियों के विभागीय बंटवारे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए हाल ही में मिशन-100 की लांचिंग की है। ऐसे में विभागों का बंटवारा अब महत्वपूर्ण हो चुका है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नईदिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने मुलाकात की थी। राजनीतिक दृष्टि से यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में कई राजनीतिक चर्चाएं किए जाने की संभावना है, जिसमें विभागों का बंटवारा भी शामिल हो सकता है हैं।
मिशन-100 पर सरकार ने झोंकी ताकत
घोषणा-पत्र के वादों को पूरा करने विष्णुदेव सरकार ने मिशन-100 पर ताकत झोंक दी है। घोषणा के परिपालन में 100 दिनों की कार्ययोजना बनाकर इस पर काम शुरू हो चुका है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को विभागों के सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक ली।
बैठक में अधिकारियों को साफ कहा गया कि पहले तीन महीने महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आला अधिकारियों को साफ कहा गया कि 100 दिवस में किए जा सकने वाले कार्यों को तय कर समय सीमा मेें कार्य सुनिश्चित करें, वहीं हर हफ्ते की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी सौंपनी होगी।