Home देश केरल में फिर लॉकडाउन? 3000 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, देखिए पिछले...

केरल में फिर लॉकडाउन? 3000 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, देखिए पिछले 24 घंटे के भीतर किस राज्य में मिले कितने मरीज

64
0

नई दिल्ली – चीन के बाद अब भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात बिगड़े इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दे दिए हैं। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो यहां कभी भी पाबंदी लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 322 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। बता दें कि आज कल के मुकाबले 100 मरीज मिले हैं। अगर राज्यवार आंकड़ें देखें तो सबसे ज्यादा नए मरीज केरल में मिले हैं, यहां 128 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कल भी यहां 300 से अधिक नए संक्रमित सामने आए थे। फिलहाल देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3742 हो गई है, जिसमें से अकेले केरल में 3000 संक्रमित हैं।गौरतलब है कि कोरोना के पिछले दो दौर ने भारत में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले अनुभव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने पहले ही सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।