रायपुर – नेशनल एलायंस कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ के प्रभारी बदले जाने पर भूपेश बघेल ने कहा, कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार मिला है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिला. सचिन पायलट का स्वागत करता हूं. युवा नेता हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ मिलेगा.
आगे भूपेश बघेल ने कहा, नेशनल एलायंस कमेटी की बैठक में सभी शामिल थे. प्रारंभिक चर्चा हुई. एलायंस पार्टियों के साथ चर्चा से पहले जिन राज्यों में गठबंधन होना है, उनके प्रदेश के नेता से चर्चा होगी. हाईकमान से उसे अवगत कराया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक पर भूपेश बघेल ने कहा, पार्टी के अंदर की बात है. जानकारी नहीं है कि क्या-क्या हुआ. पार्टी के भीतर सबको अपनी बात कहने का अधिकार है