Home देश विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक जारी, जानिए कौन-कौन नेता पहुंचे?

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक जारी, जानिए कौन-कौन नेता पहुंचे?

26
0

नई दिल्ली – संसद के दोनों सदनों से अलग-अलग दलों के 141 सांसदों के निलंबन के बाद आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और विपक्ष की आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं।

गठबंधन के लिए बना दी कमेटी-

कांग्रेस ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन के मामलों को लेकर बनाई गई है और इसका नाम नेशनल अलायंस कमेटी रखा गया है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इसके अलावा सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश भी इसके मेंबर होंगे। इस समिति का समन्वयक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। आज ही इंडिया अलायंस की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, जयंत चौधरी, फारूक अब्दुल्ला और शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा लेने जा रहे हैं। उससे ठीक पहले इस समिति का ऐलान होना अहम है। इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। साथ ही पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर भी चर्चा संभव है। लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा पॉइंट हो सकता है, क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ममता ने शीट शेयरिंग पर सवाल उठाए थे।

सांसदों के निलंबन का मसला भी रहेगा खास

बैठक में 18 दिसंबर को संसद से 78 सांसदों के निलंबन पर भी बात हो सकती है। 6 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी। इसमें 28 दलों को इनवाइट किया गया था। मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा समेत कई नेता शामिल हुए थे। सपा की ओर से राम गोपाल यादव पहुंचे थे। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बताया था कि सदन में आने वाले बिलों को लेकर चर्चा हुई।

5 कमेटियां बनीं

चुनाव की रणनीति बनाई गई- इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त-1 सितंबर को हुई थी। मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन, स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं। इस बैठक में 28 विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में हो चुके चुनाव की रणनीति तैयार की थी।