Home छत्तीसगढ़ टाटा सफारी और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे

टाटा सफारी और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे

35
0

बालोद  –  जिले के बालोद-दुर्ग मार्ग में टेकापार और नेवारीखुर्द के बीच तेज रफ्तार टाटा सफारी और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

जानकारी के मुताबिक टाटा सफारी भिलाई निवासी अधिवक्ता राजेश मिश्रा की है, जो कि बालोद से दुर्ग की तरफ जा रहे थे. तभी बालोद-दुर्ग मार्ग में टेकापार और नेवारीखुर्द के बीच ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर चालक खिलेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर पलट गया, तो वहीं टाटा सफारी वाहन के परख्च्चे उड़ गए.इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बालोद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.