Home छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल बनने से पहले रमन सिंह ने इस पद से दिया इस्तीफा

मंत्रीमंडल बनने से पहले रमन सिंह ने इस पद से दिया इस्तीफा

66
0

रायपुर – पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना त्याग पत्र भेजा है. बता दें कि रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर बनाया गया है, जिसके बाद डॉ. रमन सिंह ने ये इस्तीफा दिया है.

इस्तीफे में रमन सिंह ने लिखी ये बात 
रमन सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा कि,  मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है. 5 वर्षों तक के उपाध्यक्ष पद पर सेवा करने के उपरांत आज मैंने इस पद से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया है. मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का आभारी रहूँगा. उन्होंने आगे लिखा कि, वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूँ, किन्तु भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है. अतः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार की जायें.