बालाघाट पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली चैतु उर्फ मड़काम हिड़मा को मुठभेड़ में मार गिराया है। वह मलाजखंड दलम का सक्रिय सदस्य था और कई नक्सली वारदात में शामिल था। मुठभेड़ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुई है।
मध्यप्रदेश – बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार एरिया में खमकोदादार के पास नक्सली की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 14 लाख के एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 5 बजे मोतीनाला के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस दौरान एक नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली का नाम माडकम हिडमा ऊर्फ चैतु, निवासी बीजापुर एरिया के रूप मे हुई है। वह मलाजखंड दलम से जुड़ा था।