Home छत्तीसगढ़ ओपी चौधरी को स्कूल शिक्षा, बृजमोहन को सहकारिता, धर्मस्व और पर्यटन, देखिए...

ओपी चौधरी को स्कूल शिक्षा, बृजमोहन को सहकारिता, धर्मस्व और पर्यटन, देखिए संभावित मंत्रिमंडल की वायरल सूची में किसे मिला कौन सा विभाग

193
0

रायपुर – भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही विष्णुदेव साय प्रदेश के पहले निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं, अब ये कहा जा रहा है कि ओपी चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक डिप्टी सीएम के नाम की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही संभावित मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होने लगी है। मुख्यमंत्री के चुनाव के बाद मंत्रिमंडल के लिए कई नेताओं का नाम सामने आ रहा है

माना जा रहा है कि आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि नए और पुराने नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि महिला मंत्रियों की संख्या भी 1 से ज्यादा हो सकती है।

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल और विभाग
  • अरुण साव: उपमुख्यमंत्री
  • रेणुका सिंह: नगरीय प्रशासन
  • अमर अग्रवाल: जल संसाधन एवं रोजगार
  • धरमलाल कौशिक: कृषि विभाग
  • ओपी चौधरी: स्कूल शिक्षा विभाग
  • बृजमोहन अग्रवाल: सहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
  • राजेश मूणत: PWD
  • अजय चंद्राकर: उच्च शिक्षा विभाग
  • केदार कश्यप: ग्रामीण एवं पंचायत विकास
  • राम विचार नेताम: मानव संसाधन
  • लता उसेंडी: महिला एवं बाल विकास विभाग
  • दयालदास बघेल: वन एवं उर्जा विभा