Home छत्तीसगढ़ पहले आदिवासी सीएम विष्‍णुदेव साय… 2024 के चुनाव के लिए क्‍या है...

पहले आदिवासी सीएम विष्‍णुदेव साय… 2024 के चुनाव के लिए क्‍या है बीजेपी की रणनीति?

53
0

रायपुर – बीजेपी ने नए मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। विष्‍णुदेव साय को मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मुख्यमंत्री चयन के लिए तय की गए तीन सदस्य रायपुर पहुंचे और उन्होंने विधायकों से एक-एक कर बातचीत करने के बाद बैठक भी की। इसके बाद प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में विष्‍णु देव साय को चुना गया। माना जा रहा है कि बीजेपी ने आदिवासी दांव चलते हुए विष्‍णुदेव साय को सीएम बनाया है।

बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे। इसके बाद विष्‍णुदेव साय को मुख्‍यमंत्री बनाया है बीजेपी ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया है। विष्‍णुदेव साय छत्तीसगढ़ की राजनीति का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। वे कुनकुरी विधानसभा से विधायक हैं। साथ विष्‍णुदेव रायगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं।