छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल यानी रविवार को निर्धारित हुई है। तीन पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए निर्धारित किए गए हैं जो विधायकों की बैठक लेंगे।
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। सीएम के नाम पर अभी तक मंथन ही चल रहा है। कब तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान हो सकता है इसे लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, अभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा।
केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक अर्जुन मुंडा ने भी इस संबंध में अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। विधायक दल के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज यानी रविवार को निर्धारित हुई है। तीन पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए निर्धारित किए गए हैं जो विधायकों की बैठक लेंगे। इस बैठक के बाद यह साफ हो सकता है कि आखिर सीएम पद की कमान किसे मिलेगी।
बीते रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। 35 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। वहीं एक सीट जीजीपी के खाते में गया था। इससे पहले भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की। बता दें कि विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने लगे हैं। इनमें पहली बार विधायक बने नेता नया सीएम चुनने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। दिल्ली से आए तीनों पर्यवेक्षक बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे।