नई दिल्ली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस पर बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में कर्नाटक और महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी महाराष्ट्र के पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर सहित विभिन्न शहरों के साथ-साथ कर्नाटक के कुछ स्थानों पर की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी सूत्रों ने बताया है कि इस जांच में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन वाली एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसमें विदेशी स्थित आईएसआईएस हैंडलर भी शामिल हैं. जांच से ऐसे लोगो के एक जटिल नेटवर्क का पता चला है जो भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा को फैलाने के लिए समर्पित हैं.
बताया गया है कि इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वघोषित खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी, जिसे कथित रूप से बायथ के नाम से जाना जाता है. इनके अलावा, जांच में इस नेटवर्क के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल होने के सबूत मिले हैं. आज सुबह से 44 स्थानों पर छापेमारी में एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है.
ऐसा माना जाता है कि इन गतिविधियों के पीछे का इरादा भारत की धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था. इन छापों को अंजाम देने और इस आतंकी साजिश मामले को सुलझाने से एक बार स्पष्ट है कि NIA आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. एजेंसी ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. एनआईए ने महाराष्ट्र ATS की मदद से पूर्व में 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने आज की कार्यवाई में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है.
(इनपुट-एजेंसी के साथ)