रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस की है। जीत के बाद राज्य के लिए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा लगातार मंथन कर रही है। भाजपा अब तक छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इस विषय में कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है। कांग्रेस तंज कसते हुए कहा कि अडानी देश से बाहर हैं, इसलिए भाजपा अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही है।
चुनाव परिणाम आने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे नहीं बनने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि तीन तारीख को चुनाव का परिणाम आया है। भाजपा एक भी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पायी है। मोदी-शाह, अडानी और आरएसएस मिलकर लगे हुए हैं। नेता एक-दूसरे के कुर्ते फ़ाड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के समर्थक गाली-गलौज कर रहे हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर कसा तंज
इस दौरान कांग्रेस ने दो ट्वीट किया है। दूसरे ट्वीट में लिखा कि सुना है, अडानी देश से बाहर हैं। इसलिए भाजपा अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही है। इस तरह कांग्रेस पार्टी ने दो ट्वीट किए जिसमें सत्ता परिवर्तन होते ही एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
कल आ रायपुर आ सकते हैं पर्यवेक्षक
छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले तीन राज्यों में मोदी की गारंटी पर जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की जीत है। खबर ये भी है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद कल शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ को सीएम चेहरे का इंतजार खत्म हो जाएगा।