Home मध्यप्रदेश नरेंद्र सिंह तोमर होंगे एमपी के सीएम? शपथ ग्रहण के पहले ग्वालियर...

नरेंद्र सिंह तोमर होंगे एमपी के सीएम? शपथ ग्रहण के पहले ग्वालियर में लगे नए ‘बॉस’ के पोस्टर

54
0

भोपाल – मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर दिल्ली में मंथन का सिलसिला जारी है। मगर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े-बड़े पोस्टर लग गए हैं, जिन पर उन्हें ‘बॉस‘ लिखा गया है।दरअसल, राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सवाल सिर्फ एक ही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या शिवराज सिंह चौहान इस पद पर बने रहेंगे या फिर कोई नया व्यक्ति इस कुर्सी को संभालेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज जीत कर आए हैं। जिनके नाम की चर्चा नए मुख्यमंत्री के तौर पर हो रही है।

मुख्यमंत्री चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम सुर्खियों में हैं। दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है तो दूसरी ओर ग्वालियर में बड़े-बड़े पोस्टर चस्पा हो गए हैं। जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई और शुभकामनाएं दिए जाने के साथ उसमें तोमर की तस्वीर के साथ मध्य प्रदेश का नक्शा बना है और उसमें ‘बॉस’ लिखा हुआ है।

एक तरफ जहां तोमर को बॉस बताने वाले ग्वालियर में पोस्टर लग गए हैं तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कह चुके हैं कि वे सीएम की रेस में ही नहीं हैं।