चक्रवात मिचौंग से तबाही! अब तक 8 की मौत, मूसलाधार बारिश, चेन्नई की सड़कों पर चल रही नाव
मिचौंग तूफान आज तमिलनाडु के तट से टकराएगा. तूफान से पहले भारी बारिश से बुरा हाल है. चेन्नई में बारिश का 80 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. चेन्नई में भीषण बारिश की वजह से अब तक कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. गृह मंत्री ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के सीएम से बात की है. आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश हुई है. आंध्र प्रदेश के भी कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान मिचौंग से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें…
तमिलनाडु – चक्रवात मिचौंग का असर तमिलनाडु के कई इलाकों में देखा जा रहा है। मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश से जुड़ी घटना में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी हैं। आलम यह है कि भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब जैसे हालात हैं। सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चल रह है। अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
चेन्नई के वेस्ट तंबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इलाके में कैसे हालात हैं।
चेन्नई के अमरावती नगर में भी हालात बिगड़ गए हैं। यहां के आवासीय इलाकों में जलभरा हो गया है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नीचे दिए गए वीडियो में इस इलाके का भी आप हाल देख सकते हैं।
तमिलाडु के साथ आंध्र प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर देखा जा रहा है। तूफान के प्रभाव से बापटला में बारिश हो रही और तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात आज ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में राज्य के दक्षिणी तट पर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब लैंडफॉल की संभावना है। इस इलाके का हाल भी आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने तमिलनाडु की द्रमुक सरकार पर आरोप लगाया कि वह मिचौंग चक्रवात के प्रभाव से निपटने में नाकाम रही है. अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवाती तूफान दोपहर साढ़े 12 से दोपहर ढाई बजे के बीच 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ बापटला जिले के पास आंध्र प्रदेश तट को पार कर गया.
चेन्नई के पश्चिम ताम्बरम के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले लोगों को नावों के जरिए बचाया जा रहा है. पुलिस, स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों द्वारा बचाव अभियान जारी है.
तूफान मिचौंग का प्रभाव झारखंड में भी दिखेगा- IMD
झारखंड की राजधानी रांची में IMD वैज्ञानिक SC मंडल ने कहा कि बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचौंग बना हुआ है. इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा. चक्रवात के प्रभाव से झारखंड में अगले 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
चेन्नई में क्या है स्थिति?
चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ओमनदुरार सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर वालाजाह रोड, माउंट रोड, अन्ना सलाई, चेपॉक सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.भारी बारिश के चलते चेन्नई के लोकप्रिय मरीना बीच पर पानी भर गया और जलभराव के कारण माउंट रोड से मरीना बीच तक की सड़कें अवरुद्ध हो गईं.
चेन्नई के वेस्ट तंबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. चक्रवात मिचौंग के कारण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.