Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की रेस में ये 5 नाम

छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की रेस में ये 5 नाम

68
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार विपक्ष की भूमिका निभाने वाली है। कांग्रेस में चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा। अब गिनती के अनुभवी चेहरे बचे हैं। रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्‍यक्ष रहे डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और लखेश्वर बघेल शामिल हैं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता 4 दिंसबर को खत्म हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर शुरू हो गया है। रायपुर पश्चिम विधानसभा से जीते पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार के करीबी रहे अफसरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने-अपने ट्रांसफर की तैयारी कर लें।

सीएम की रेस में चार नाम

बीजेपी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा अब सीएम फेस को लेकर है। भावी सीएम के चेहरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई अघोषित दावेदार भी सीएम पद को लेकर माहौल बना रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, ​​​​केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नाम आगे चल रहे हैं।

पर्यवेक्षक आएंगे रायपुर

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह भाजपा हाईकमान तय करेगा। दिल्ली में बैठक के बाद पर्यवेक्षक की घोषणा होगी। पर्यवेक्षक रायपुर आएंगे और 2-3 दिन में विधायक दल की बैठक होगी। इसमें ही CM के नाम की घोषणा होगी। सोमवार को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया दिल्ली रवाना हो गए थे।