Home छत्तीसगढ़ चक्रवाती तूफान मिचौंग का रेल सेवाओं पर असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली...

चक्रवाती तूफान मिचौंग का रेल सेवाओं पर असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द

27
0

रायपुर – चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव देश के कई राज्यों में पड़ा है. इसका असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. जिसके कारण कई जगहों पर भारी बारिश हुई है ।

  • 4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) -बिलासपुर एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन.
  • बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी 4 दिसंबर तक रद्द.
  • बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी.
  • 6 दिसंबर से एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं आएगी.

कोरबा-कोचुवेळी 6 दिसंबर तक रद्द.

यात्री ट्रेनों के वक्त बे वक्त पटरी से गायब हो जाने की समस्या बड़ी पुरानी है। ताजा मामला प्रकृति ने निर्मित किया है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की चेतावनी के चलते एहतियातन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से मिचौंग साइक्लोन के टकराने की चेतावनी के चलते दक्षिण मध्य रेल प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

प्रभावित यात्री गाड़ियों में तीन दिसंबर को बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) एक्सप्रेस और चार दिसम्बर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) से चलने वाली एमजीआर चेन्नई सेंट्रल(मद्रास) – बिलासपुर एक्सप्रेस, तीन दिसम्बर को तिरुनेलवेली से चलने वाली तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रही। इसी कड़ी में पांच दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर – तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। चार दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर – एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रही। आगामी 6 दिसम्बर को एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

तमिलनाडु, ओडिशा में भारी बारिश
चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु के साथ ही ओडिशा के कई इलाकों में रविवार से ही बारिश शुरू हो गई है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से मल्कानगिरी, कोरापट, रायगडा, गजपति, गंजम जिलों में भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में 4-6 दिसंबर के बीच भी भारी बारिश होने की संभावना है।