नई दिल्ली – देश में हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में से 4 राज्यों के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं. अब तक सामने आए नतीजो और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 199 सीटों में से 101 सीटें जीत चुकी हैं और 13 पर सांय 4:55 बजे तक बढ़त बनाए हुए थी. भाजपा की कद्दावर नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन से चुनाव जीत गई हैं. मुख्यमंत्री की रेस में वे अभी सबसे आगे नजर आ रही हैं. वसुंधरा के पास 5.50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. खास बात यह है की करोड़पति होने के बावजूद भी उनके पास कोई वाहन नहीं है.
वसुंधरा राजे ने 4 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा था. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में वसुंधरा राजे ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ 50 लाख रुपये बताई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में उनकी कुल संपत्ति चार करोड़ 54 लाख रुपये थी. पांच साल में उनकी संपत्ति में 96 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो गई. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री के पास साल 2018 में केवल एक लाख 29 हजार रुपये कैश था जो 2023 में बढ़कर दो लाख पांच हजार रुपये है. उनके नाम एसबीआई की जयपुर ब्रांच 11 लाख 58 हजार 555 रुपये जमा हैं.
खूब है सोना-चांदी
अपने चुनावी हल्फनामें में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि उनके पास तीन किलो से अधिक सोना है. साथ ही उनके पास 15 किलो से अधिक चांदी है. यही नहीं वसुंधरा राजे के पास 3,179 ग्राम सोने के आभूषण हैं. इनकी कीमत करीब एक करोड़ 92 लाख 93 हजार 351 रुपये है. वसुंधरा राजे के पास 15 किलो चांदी के आभूषण और बर्तन हैं जिनका कुल मूल्य हल्फनामें में करीब 11 लाख 19 हजार रुपये बताया गया है.
न गाड़ी, न कर्ज
हलफनामे के मुताबिक वसुंधरा राजे के पास कोई गाड़ी नहीं है और उन पर कोई कर्ज भी नहीं है. पिछले चुनाव में उन पर 5 लाख रुपये का कर्ज था. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से इस बार पांचवीं बार विधायक बनीं हैं. वे झालावाड़ से सांसद भी रह चुकी हैं. वसुंधरा राजे 2003 में पहली बार राजस्थान की सीएम बनीं थीं. इसके बाद 2013 में वह दोबारा मुख्यमंत्री बनीं.