Home छत्तीसगढ़ क्रिकेट मैच के टिकटों का कालाबाजारी, 13 टिकट के साथ चार गिरफ्तार

क्रिकेट मैच के टिकटों का कालाबाजारी, 13 टिकट के साथ चार गिरफ्तार

24
0

रायपुर – राजधानी रायपुर के हीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कम दाम के टिकट को ज्यादा पैसे में बेच रहे थे। स्टूडेंट्स को मिल रहा एक हजार के टिकट को ज्यादा पैसे में बेच रहे थे। मामले का शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को मिला। इसके बाद पुलिस ने 13 टिकट के साथ चार लोगों पर कार्रवाई किया गया है।

मैच की टिकट का कालाबाजारी के मामला सांब आने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को समेत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को अवैध टिकट बिक्री पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कोतवाली थाना क्षेत्र में छानबीन करने लगे। इस दौरान पुलिस को उसी इलाके में टिकट का कालाबाजारी करने वाले आरोपियों का पता चला।

इसके बाद पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी करते तुलसी बाराडेरा, मंदिर हसौद निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर, सिविल लाइन निवासी बबलू नायक और  आशीष मिश्रा को पकड़कर उनके कब्जे से 13 नग टिकट जब्त किया गया। उनके खिलाफ थाना में कानूनी कार्रवाई किया गया है।    रायपुर पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है, टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के नाम

  • अनिल जांगड़े 22 साल, निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
  • आकाश कुमार धीवर 23 साल, निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
  • बबलू नायक 29 साल, निवासी पंचशील नगर सिविल नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।
  • आशीष मिश्रा 28 साल, निवासी कटोरा तालाब सिविल लाइन थाना रायपुर।