Home देश तेलंगाना में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, चुनाव जीतने के...

तेलंगाना में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, चुनाव जीतने के लिए सियासी दलों ने झोंकी ताकत

45
0

नई दिल्ली – तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार अभियान में लगे हैं और अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभा रहे हैं। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल कहा कि, तेलंगाना को तबाह करने में कांग्रेस और BRS समान रूप से जिम्मेदार हैं।उन्‍होंने महबूबाबाद और करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा-

कांग्रेस और बीआरएस धार्मिक तुष्टिकरण, भ्रष्‍टाचार और परिवारवाद में व्‍यस्‍त हैं। यह दोनों तुष्टिकरण को नई ऊचाईयों तक ले गए हैं और दोनों को शासनकाल में कानून और व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है। दोनों दलों ने दलितों और पिछडे वर्ग समुदाय को धोखा दिया है।राज्य के सीएम चन्‍द्रशेखर राव ने चेवेल्‍ला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायतु बंधु योजना का लाभ किसानों तक नही पहुंचने के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार हैं वहीं कांग्रेस नेता अपनी सभाओं में बीआरएस पर हमलावर हैं और कह रहे हैं कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो माफियाओं का शासन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हर दीया आस्था और समृद्धि का प्रतीक है। आप लोगों को मालूम भी है कि मैं शिव की नगरी काशी का सांसद हूं। आज बाबा की काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है। मैं इस बार काशी नहीं जा पाया हूं, लेकिन जो कमी मैं महसूस कर रहा था, वो आज यहां पूरी हो रही है।