Home छत्तीसगढ़ पाटन या राजनांदगांव पहले किस सीट पर पता चलेगी हार-जीत? हॉट सीटों...

पाटन या राजनांदगांव पहले किस सीट पर पता चलेगी हार-जीत? हॉट सीटों पर काउंटिंग को लेकर बड़ा अपडेट

43
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट आने से पहले दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। किस विधानसभा सीट का रिजल्ट कब आएगा इसका भी अनुमान लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की कई हॉट सीटें हैं। जहां से दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।

सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग जिले की पाटन तो पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की हॉट सीटों के रिजल्ट दोपहर 1 बजे के बाद आएंगे। इन सीटों पर मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हॉट सीटों काउंटिंग अलग-अलग राउंड में होगी जिस कारण से रिजल्ट आने में देरी होगी। जिस विधानसभा सीट में जितने कम राउंड में गिनती होगी रिजल्ट उतना जल्दी आएगा।

किस सीट पर कितने राउंड में होगी गिनती
छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीटों में से एक पाटन विधानसभा सीट में वोटों की गिनती 18 राउंड में पूरी होगी। अंबिकापुर विधानसभा सीट में वोटों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी। राजनांदगांव विधानसभा सीट में 16 राउंड में गिनती पूरी होगी। चित्रकोट विधानसभा सीट में 17 और लोरमी विधानसभा सीट में 19 राउंड में गिनती पूरी होगी।

पहले रमन सिंह की सीट का आएगा रिजल्ट
सक्ती विधानसभा सीट में वोटों की गिनती 17 राउंड और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीच पर 18 राउंड में गिनती पूरी होगी। भूपेश बघेल की विधानसभा सीट में 18 राउंड में गिनती होनी है जबकि राजनांदगांव में 16 राउंड में गिनती होनी है। ऐसे में डॉ रमन सिंह की विधानसभा सीट का रिजल्ट भूपेश बघेल से पहले आएगा। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा। सबसे देरी में कवर्धा और पंडरिया विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा।NBT