भानुप्रतापपुर – कोरर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के उड़न दस्ते को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के पैंगोलिन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपीगण दो मोटर सायकल पर पैंगोलिन को लेकर आ रहे थे, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग जिंदा पैंगोलिन जिसका वजन लगभग 11 किलोग्राम था।
बता दें कि पैंगोलिन की तस्करी उसकी खाल एवं शल्क के लिए पूरे विश्व में बड़े स्तर पर तस्करी की जाती है. तस्करी के कारण पैंगोलिन अब दुर्लभ जीवों की श्रेणी में आ गया है. सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्राम तरानदूल के पास तस्करों को घेरा बंदी कर पकड़ा है.
आरोपियों ने कहा केजूराम नमक व्यक्ति के कहने पर किसी को देने जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पैंगोलिन सहित कांकेर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
कैसे होते हैं पैंगोलिन
वज्रशल्क या पंगोलीन फोलिडोटा गण का एक स्तनधारी प्राणी है। इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क नुमा संरचना होती है जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है। यह अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इसे भारत में सल्लू साँप भी कहते हैं।