बलरामपुर – जिले के नेशनल हाईवे पर एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि युवती के सिर और आंख पर चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस समेत FSL की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-343 पर औंराझरिया घाट के पास सड़क किनारे युवती का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में युवती की मौत संदिग्ध लग रही है। युवती की शिनाख्त अंबिकापुर के ग्राम सपना निवासी पूजा पनिका (25) पुत्री सागर पनिका के रूप में हुई है। पुलिस को युवती के पर्स से 7 ATM कार्ड, ब्लैंक चेक, 5070 रुपए, मोबाइल फोन मिला है।
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती की हत्या हुई है या फिर अन्य कोई कारण है। पुलिस की टीम जांच कर रही है।