अहमदाबाद – विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें अपने-अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी। ऑस्ट्रेलिया को जहां इस विश्व कप में काफी बदलाव करते देखा गया, वहीं टीम इंडिया को शुभमन गिल के डेंगू से पीड़ित होने पर और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर बदलाव करना पड़ा।
भारतीय टीम ने पिछले छह मैच से प्लेइंग-11 को नहीं छेड़ा
हालांकि, पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे जो कि भारत का इस टूर्नामेंट में चौथा मैच था। इसके बाद टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के छह मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया ने अब तक विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, तब से कंगारुओं ने अपने सभी आठ मैच जीते हैं।