Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, अब तक 68.15% वोटिंग

छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, अब तक 68.15% वोटिंग

64
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान दर्ज किया गया

दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत
अहिवारा -67.77%
भिलाई नगर -63.54%
दुर्ग शहर -62.80%
दुर्ग ग्रामीण -69%
पाटन -75.54%
वैशाली नगर -53%
जिले में वेटिंग का कुल प्रतिशत -65.07%
बिलासपुर के तालापारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा
बिलासपुर के तालापारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी पार्षद के पोलिंग बूथ के अंदर घुसने पर हंगामा हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओ ने पार्षद के घुसने पर हंगामा मचाय। साथ ही प्रशासन पर दबाव में सहयोग का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे।
शाम पांच बजे तक धमतरी में सबसे ज्यादा वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 68.15% रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान रायपुर में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल ने सपरिवार सहित रोड साइंस कॉलेज मतदान केन्द्र में मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बाहर आकर न्यायाधीश ने उंगली में लगी स्याही दिखाकर इशारों-इशारों में बताया कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करा आए हैं और दूसरे लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
तीन बजे तक धमतरी में सबसे ज्यादा वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 55.31% रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी में हुआ, यहां 65.32% लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हुआ, यहां 45.39 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तीन बजे तक महासमुंद में वोटिंग प्रतिशत
महासमुंद जिले में दोपहर 03 बजे तक 62.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। वहीं जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 61.59 प्रतिशत, बसना में 64.24 प्रतिशत, खल्लारी में 63.1 प्रतिशत एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 59.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बालोद के इस विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक केवल 4 लोग पहुंचें वोट देने
पूरे छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व मतदान बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुजगहन में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। दोपहर 3 बजे तक मतदान केंद्र में केवल 4 ही लोग मताधिकार का उपयोग करने पहुंचें थे। पीठासीन अधिकारी धर्मेंद्र कोष्टा ने कहा कि हम ग्रामीणों का इंतजार करते बैठे हुए हैं। भूमि विवाद के चलते ग्रामीणों में रोष है।