अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने वैशालीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के वायरल वीडियो पर बयान जारी करते हुए कहा की रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में रमन सिंह के साथ भाजपा के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार की सभी सीमाएं लांघते हुए भरपूर लूट खसोट कर छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली,लखनऊ,नागपुर के नेताओं के पास भेजा जाता था ।
छत्तीसगढ़ को भाजपा ने 15 वर्षों तक अपना चारागाह बना रखा था एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का पैसा लूटा गया,राजेश दुबे ने आगे कहा कि भाजपा नेता रिकेश सेन ने वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर बताया है कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ का पैसा अमित शाह के पासएवं,नागपुर,लखनऊ, दिल्ली,में भाजपा नेताओं के पास भेजा जाता था और ट्रांसफर पोस्टिंग सहित अन्य काम करवाने के नाम पर मोटी रकम रमन सिंह, व उनके करीबियों के पास पहुंचाया जाता था रिकेश सेन ने रमनराज के पंद्रह वर्षों के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है ।
कांग्रेस पार्टी ने मांग किया है कि रिकेश सेन के वायरल वीडियो की जांच ईडी से कराई जावे किंतु ईडी से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है ये छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति जान समझ रही है,ईडी का दुरपयोग तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। देश में लोकप्रियता के पायदान पर नंबर एक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को बदनाम करने के लिए ईडी का स्तरहीन दुरपयोग किया जा रहा है।
राजेश दुबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह से पूछा है कि मोदी जी और शाह जी छत्तीसगढ़ में आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और छत्तीसगढ़ के लोगों के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर सिर्फ झूठ पर झूठ बोलते रहेंगे कि रिकेश सेन के वायरल वीडियो पर सच बोलने की हिम्मत करेंगे, क्या इलेक्ट्रानिक मीडिया भी रिकेश सेन के वायरल वीडियो पर भी घंटों प्रसारण करने का हिम्मत जुटा पाएगी।
राजेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लुटेरों भ्रष्ट्राचारियों से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार लानी होगी और छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है इसलिए कांग्रेस फिर से आ रही है।