नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह के बयान से खलबली मच गई है। कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान उन्होंने बड़ा दावा कर दिया। यह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ा है। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है। सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग। पार्टी की ओर से यह वीडियो क्लिप शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ‘बड़ी घटना’ ट्रेंड होने लगा।
आप नेता संजय सिंह के बयान से सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान लाते वक्त उन्होंने बड़ा बयान दिया। संजय सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर दावा किया कि केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है। उनकी सिर्फ गिरफ्तारी नहीं होगी। अलबत्ता कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
इस बीच न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में जेल में बंद मामले के सह-अभियुक्त दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि सिंह ने आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को फायदा हुआ था। हालांकि, इस नीति को अब रद्द कर दिया गया है।