गरियाबंद – युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी आज शुक्रवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर पहुंचे इस दौरान युवा कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष शाहिद मेमन के नेतृत्व में बस स्टैंड मैनपुर में आतिशबाजी कर एवं फुलमाला से जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा किया और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील करने कहा है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने कहा केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के युवाओं को छलने का कार्य किया है प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन रोजगार नही दिया प्रत्येक परिवार को 15 लाख रूपये देने की बात कही थी इससे भी मुकर गया अब फिर भाजपा फिर घोषणा पत्र जारी किया है लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र पर जनता विश्वास नही करती। श्री पांढी ने कहा विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घर घर जाकर छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाये और छत्तीसगढ़ में फिर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होने कहा कांग्रेस ने जो भी वायदा किया था उन वायदो को निभाया है छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानो का कर्जा माफ किया जायेगा कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है चुनाव जितने के बाद प्रदेश के महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर पर 500 रूपये की सब्सिडी सीधा ट्रांसफर किया जायेगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षो में जो विकास कार्य किया है वह अपने आप में एक मिशाल है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, उमंग ठाकुर, तनवीर राजपूत, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, अशोक दुबे, गुंजेश कपिल, डोमार साहू, जाकिर रजा, कोमल ठाकुर, दामु सोरी, चेतन सोनवानी, किर्तन ध्रुव, इम्तियाज मेमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।