रायपुर – चरमराये ग्रामीण व्यवस्था के चलते हावी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने जुटे ग्राम खौली के युवाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर ग्रामीणों के आशीर्वाद व पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम खौली में असामाजिक गतिविधियों पर 70 प्रतिशत अंकुश लग जाने की जानकारी देते हुये जहां पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं शेष बचे 30 प्रतिशत गतिविधियों पर रोक लगाने युवाओं को पुलिस प्रशासन की सहयोग की अपेक्षा की ।
ज्ञातव्य हो कि खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली में ग्रामीण व्यवस्था लड़खड़ाने से हावी असामाजिक तत्वों द्वारा खुले आम अवैध शराब व गांजा बिक्री कर ग्राम का माहौल खराब कर रहे थे । इसके चलते फैल रहे अशांति व नौनिहालों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से खिन्न युवाओं ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्णय ले आहूत बैठक में ग्रामीणों का आशीर्वाद लें चौकसी अभियान चलाने के साथ – साथ लिप्त तत्वों को समझाईश देने का काम भी जारी रखा है ।
इसी दरम्यान थाना प्रभारी के के कुशवाहा के निर्देश पर ग्राम के एक पुलिसिया रिकार्डधारी को थाना अमला ने 5 लीटर से अधिक शराब के साथ धर दबोच जेल दाखिल भी करवाया था । जमानत पर रिहा हो ग्राम पहुंचे इस आरोपी द्वारा फिलहाल शराब नहीं बेचा जा रहा है पर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कतिपय असामाजिक तत्व युवकों के समझाईश के बाद भी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे । सिर्फ फर्क इतना पड़ा है कि वे अब खुलेआम के बदले गुपचुप शराब बेच रहे हैं और मोबाइल संपर्क के आधार पर शराब की पहुंच सेवा अभियान चला रहे हैं ।
इधर चलाये जा रहे अभियान के चलते अब तक करीबन 70 प्रतिशत सफलता मिलने से उत्साहित युवाओं ने इसकी जानकारी एस पी को दे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करने व सहयोग की अपेक्षा को ले मुलाकात करने का निर्णय लिया । बड़ी संख्या में मुलाकात करने जाने के उत्सुक युवाओं ने आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुये व धारा 144 प्रभावशाली होने के चलते अपने प्रतिनिधि मंडल को भेजा जिन्होंने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ 8 नवंबर बुधवार को श्री अग्रवाल से मुलाकात कर सरपंच श्रीमती चमेली धनाजिक चंद्राकर का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप वर्तमान हालात की जानकारी दी ।
श्री अग्रवाल ने असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ युवाओं की सक्रियता की प्रशंसा करते हुये इस पर रोक लगाने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया । कल गुरुवार को युवा थाना प्रभारी श्री कुशवाहा को अपेक्षायुक्त धन्यवाद ज्ञापन सौंपेंगे ।