Home छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव – छ.ग. में अबकी बार किसकी सरकार? पहले चरण...

विधान सभा चुनाव – छ.ग. में अबकी बार किसकी सरकार? पहले चरण का मतदान कल

24
0

रायपुरछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. राज्य के 20 जिलों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी।  10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जब्कि, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।  इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।छतीसगढ़ में 7 के बाद 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य में 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. यहां लोकसभा की 11 और राज्यसभा की 5 सीटें हैं।